IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेलेगी । रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद नए भारतीय कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड की धरती पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। टीम इंडिया को मुश्किल कंडीशन में नंबर 2 की रैंकिंग वाली इंग्लैंड से भिड़ना है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया।
यशस्वी-राहुल ओपनर
क्रिस्टल अर्नोल्ड के साथ आईसीसी रिव्यू में शामिल हुए शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए बाएं-दाएं संयोजन को टॉप पर रखा। शास्त्री ने अपनी टीम का क्रम बताते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनर होंगे। मुझे लगता है कि यशस्वी के लिए यह बड़ा दौरा होगा तो वहीं राहुल टीम के सबसे अनुभवी बैटर हैं। पिछली बार राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर ओपन किया था और शतक भी लगाया था। मैं उम्मीद करूंगा कि वो पारी की शुरुआत करे। मैं तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को रखूंगा। मैंने उन्हें जितना भी देखा है वो काफी प्रभावशाली हैं और ये दौरा उनके लिए बड़ा टेस्ट होगा।
नंबर 4 पर शुभमन गिल
रवि शास्त्री ने कोहली की जगह नंबर चार पर टीम के कप्तान शुभमन गिल को रखा। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि फॉर्म के आधार पर करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा। वह पांचवें नंबर पर हो सकते हैं जबकि छठे नंबर पर ऋषभ पंत होंगे। उन्होंने कहा कि नायर ने बहुत मेहनत की है और उन्होंने घरेलू स्तर पर जो रन बनाए हैं वो अविश्वसनीय है। मैं उनसे आईपीएल के दौरान मिला था और कहा था कि दरवाजा मत खटखटाओ। बस उसे लात मारो और अंदर आओ और उस टीम में चले जाओ। उन्होंने ऐसा ही किया और चयनकर्ताओं को टीम में जगह देने के लिए मजबूर किया।
शार्दुल ठाकुर-नितीश में कौन
शास्त्री ने कहा कि मैं तीन गेंदबाजों और उनके अलावा शार्दुल ठाकुर के साथ जाऊंगा। मुझे पता है कि शार्दुल और नितीश के बीच काफी प्रतिद्वंदिता होगी, लेकिन आपको देखना है कि कौन कितनी गेंदबाजी करता है। अगर नितीश रेड्डी 12-14 ओवर गेंदबाजी करने जा रहे हैं तो उनकी बैटिंग के कारण उन्हें मौका मिल सकता है। इसके अलावा मैं प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को टीम में रखूंगा। मेरी टीम में स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा होंगे।
पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।