IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ओवल में मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए अहम पारी खेली और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा शतक लगाने में सफलता हासिल की। यशस्वी ने दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेली और भारत को मजबूत स्कोर तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई।
यशस्वी का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये चौथा शतक रहा और इस शतक के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली साथ ही 23 साल की उम्र में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी दूसरे नंबर पर आ गए और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया।
यशस्वी जायसवाल ने रवि शास्त्री को पीछे छोड़ा
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालै बैटर्स की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर आ गए और रवि शास्त्री को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में 23 साल की उम्र में अब तक 5 शतक लगा चुके हैं जबकि शास्त्री ने इस उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक लगाए थे। 23 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने कुल 11 सेंचुरी लगाए थे।
23 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर – 11
यशस्वी जायसवाल – 6
रवि शास्त्री – 5
यशस्वी ने कर ली रोहित-गावस्कर की बराबरी
यशस्वी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक बतौर ओपनर कुल 4 शतक लगाए हैं और भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले ओपनर्स की लिस्ट में जायसवाल अब रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। इन दोनों ने भी इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 4-4 शतक लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 शतक केएल राहुल ने लगाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर्स द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
केएल राहुल – 16 मैचों में 5 शतक
यशस्वी जायसवाल – 10 मैचों में 4 शतक
रोहित शर्मा – 13 मैचों में 4 शतक
सुनील गावस्कर – 37 मैचों में 4 शतक
विजय मर्चेंट – 7 मैचों में 3 शतक
मुरली विजय – 11 मैचों में 3 शतक