IND vs ENG: इंडिया ए ने अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली और ये सीरीज बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। इस सीरीज में खेले गए दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे, लेकिन इस सीरीज के जरिए कुछ खिलाड़ियों की बड़ी परीक्षा भी हुई जो अब भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे 5 मैचोंं की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से कई ऐसे खिलाड़ी खेले जो भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए इन खिलाड़ियों को तैयारी का अच्छा मौका मिला साथ ही इंग्लैंड की कंडीशन में ढलने के लिए इन्हें समय भी मिला।
इस टेस्ट सीरीज में जहां भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने निराश किया तो वहीं लंबे अरसे बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए करुण नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे। गेंदबाजी के मोर्चे पर एके-47 यानी अंशुल कंबोज ने काफी प्रभावित किया और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी रहे।
2 मैचों में यशस्वी ने बनाए 110 रन
भारत की तरफ से इस टेस्ट सीरीज में या फिर ओवर ऑल इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन करुण नायर ने बनाए। करुण ने 2 मैचों में 86.33 की औसत के साथ 259 रन बनाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। वहीं भारत के लिए 2 मैचों मे 227 रन बनाकर ध्रुव जुरेल दूसरे नंबर पर रहे। यशस्वी जायसवाल ने 2 टेस्ट मैचों में 27.50 की औसत के साथ 110 रन बनाए और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में छठे स्थान पर रहे।
भारत के लिए 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
करुण नायर- 259 रन
ध्रुव जुरेल- 227 रन
केएल राहुल- 167 रन (एक मैच खेला)
अभिमन्यु ईश्वरन- 167 रन
नितीश कुमार रेड्डी- 135 रन
यशस्वी जायसवाल- 110 रन
अंशुल कंबोज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस टेस्ट सीरीज में इंडिया ए के लिए 2 मैचों में अंशुल कंबोज ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए और टॉप पर रहे तो वहीं सिर्फ एक टेस्ट मैच में 4 विकेट लेकर खलील अहमद दूसरे स्थान पर रहे। मुकेश कुमार ने एक मैच में 3 विकेट लिए जबकि तुषार देशपांडे को भी एक मैच में 3 विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर ने 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने भी 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाए।