IND vs ENG: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेल रही है। इस मैच में दो दिन का खेल हो चुका है और ये मुकाबला अभी पूरी तरह से खुला हुआ है जिसमें किसी भी टीम को जीत मिल सकती है। इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि इस वक्त भारतीय टीम में कौन खिलाड़ी है जो नया वीरेंद्र सहवाग है।
यशस्वी जायसवाल में दिखती है सहवाग की झलक
नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की और साफ तौर पर कहा कि जब वो ओवल में दूसरे दिन बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान उनके अंदर महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की झलक साफ तौर पर दिख रही थी। सिद्धू ने यशस्वी का बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने कट्स, कवर ड्राइव और खासकर मिड-ऑन और मिड-विकेट के बीच स्ट्रोक खेले उससे पता चलता है कि वो कितनी जल्दी गेंद को खेलने के लिए अपनी जगह बना लेते हैं।
सिद्धू ने आगे कहा कि बल्लेबाजी के दौरान यशस्वी के पास काफी वक्त है और मैं कह सकता हूं कि सुनील गावस्कर के बाद अगल कोई ओवनर वीरेंद् सहवाग के करीब पहुंच पाया है तो वो यशस्वी जायसवाल हैं। यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक और कई शतक लगाए हैं और उन्होंने ये पारियां इतनी तेजी से खेले हैं कि गेंदबाजों को जमने का मौका ही नहीं मिलता है और वो अपनी टीम को जीत की स्थिति में पहुंचा देते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मुझे यशस्वी की रेटिंग करनी होती तो इस सीरीज से पहले उनका औसत 52 के आसपास था और अब यह 49 या 50 के करीब होगा। जब 20 से 30 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी आपका औसत 50 के करीब या उससे ऊपर रहता है, तो आपको एक महान खिलाड़ी माना जाता है। सिद्धू ने कहा कि यशस्वी ने दूसरे दिन जो अर्धशतक लगाया इन हालात में इससे बेहतर पारी और क्या हो सकती थी। कुछ लोग कह सकते हैं कि उन्हें जीवनदान इसलिए मिला क्योंकि उनका कैच छूट गया था, लेकिन अगर आप देखें कि वह कैच कैसे छूटा, तो आपको समझ आ जाएगा। वह बहुत ही जबरदस्त स्लैश था, और ब्रुक की तरफ गई गेंद नॉट्स की रफ्तार से जा रही थी।
