IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, जो 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के लिए 159 गेंदों पर 101 रन बनाए थे और वह दूसरे टेस्ट में भी अपना फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे।

गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका होगा जिन्होंने अब तक खेले 20 टेस्ट मैचों में 1903 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में के दौरान अगर वो 97 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वो पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कार का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ गेंदे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने पहले 23 टेस्ट मैचों में ही 2000 रन का आंकड़ा छू लिया था और वो अब तक टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं जिन्होंने अपने 25वें टेस्ट मैच में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया था। यशस्वी अगर 97 रन बना लेते हैं तो वो 21 टेस्ट मैचों में ही 2000 रन बना लेंगे और गावस्कर को पीछे छोड़कर नंबर एक पर काबिज हो जाएंगे।

टेस्ट में सबसे कम मैचों में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सुनील गावस्कर – 23 मैच
गौतम गंभीर – 24 मैच
राहुल द्रविड़ – 25 मैच
वीरेंद्र सहवाग – 25 मैच
विजय हजारे – 26 मैच

टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपने 15वें टेस्ट में 2000 रन का आंकड़ा पार किया था। वहीं वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली ने ये कमाल 17 टेस्ट मैचों में किया था और वो दूसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन

डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – (15 टेस्ट)
जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) – (17 टेस्ट)
हर्बर्ट सुटक्लिफ (इंग्लैंड) – (22 टेस्ट)
माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया) – (20 टेस्ट)
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – (20 टेस्ट)