वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया की अगली टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ होना है जिसकी हालत अब तक तो इस वर्ल्ड कप में खराब है। जोस बटलर की कप्तानी में यह टीम खुद को बचाने में लगी है और भारत से उसे जोरदार टक्कर मिलेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम कभी भी वापसी कर सकती है ऐसे में इस टीम को हल्के में लेना सही नहीं होगा। अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया है कि लखनऊ में होने वाले मैच में टीम इंडिया अगर इस टीम के खिलाफ तीन स्पिनर के साथ उतरती है तो यह आइडिया बुरा नहीं होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर को खिलाना नहीं है बुरा विकल्प

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि हरभजन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनरों को खिलाना बुरा विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि वे स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं। विश्व कप 2023 में इंग्लैंड ने अपने शुरुआती चार मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। भज्जी ने कहा कि इंग्लैंड विश्व कप में इस समय अच्छा नहीं खेल रहा है और अगर गेंद घूमने लगेगी तो मुझे नहीं लगता है कि वह ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इस टीम के खिलाफ लखनऊ में तीन स्पिनरों को खिलाना बुरा विकल्प नहीं हो सकता है।

हरभजन सिंह ने कहा कि इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है साथ ही उन्हें उम्मीद है कि जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी लगभग वैसी ही टीम रहेगी। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह लखनऊ में इंग्लैंड को हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ले। भज्जी ने कहा कि सिराज ने बैक-टू-बैक मैच खेले हैं और शमी अभी-अभी प्लेइंग इलेवन में आए हैं। अगर पिच सामान्य है और बहुत अधिक टर्न मिलने की उम्मीद नहीं है को मुझे नहीं लगता है कि टीम में ज्यादा बदलाव किए जाएंगे।

वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके भज्जी ने कहा कि बड़े खिलाड़ी वह हैं जो बड़े इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित काफी अच्छे दिख रहे हैं और गेंदबाजी में शमी आए और कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए। यह भारतीय टीम के लिहाज से काफी अच्छा है।