वर्ल्ड कप में रविवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस जीत के हीरो रहे। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों को आउट किया। इंग्लैंड पर काउंटर अटैक की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की थी। उन्होंने एक ओवर में ही डेविड मलान और जो रूट का विकेट लेकर इंग्लैंड के पतन की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपना कहर बरपाया।

अकरम ने बुमराह को बताया खुद से अच्छा गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन को देख पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को अपने से बेहतरीन गेंदबाज बता दिया है। इंग्लैंड पर भारत की जीत के बारे में बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि बुमराह फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से बहुत ही घातक साबित हो रहे हैं, उनके पास गजब का कंट्रोल है। अकरम ने कहा कि बुमराह अभी मेरे से भी बेहतरीन गेंदबाज नजर आ रहे हैं।

क्या कहा वसीम अकरम ने ?

ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा है, “बुमराह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनके पास अच्छा कंट्रोल है जो उन्हें संपूर्ण बॉलर बनाता है। नई गेंद के साथ बुमराह बहुत ही घातक साबित हो रहे हैं। इस तरह की पिच पर ऐसा मूवमेंट हासिल करना.. साथ में रफ्तार, शानदार फॉलोथ्रू… वो एक मुकम्मल गेंदबाज हैं।” अकरम ने आगे कहा कि बुमराह जब राउंड द विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो गेंद को सीम पर अच्छे से हिट करते हैं।

नंबर 4 के लिए श्रेयस से बेस्ट हैं राहुल- मिस्बाह

वसीम अकरम के अलावा पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया की पुरानी समस्या पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि केएल राहुल एक क्लास प्लेयर हैं और नंबर 5 पर वह बल्लेबाजी के लिए काफी लेट हो जाते हैं, उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मिस्बाह ने कहा कि अगर राहुल नंबर 4 पर आते हैं और हार्दिक पंड्या की वापसी होती है तो श्रेयस के लिए चीजें मुश्किल हो जाएंगी।