भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे और उनकी जगह किस खिलाड़ी पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को भरोसा है इसके बारे में केएल राहुल ने मैच की पूर्व संध्या पर बताया। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि मौजूदा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में हार्दिक पंड्या के वापस आने तक टीम को सूर्यकुमार यादव पर भरोसा है।

हार्दिक पांड्यी की जगह सूर्यकुमार को मिलेगा मौका

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केएल राहुल ने कहा कि पंड्या का न होना भारत के लिए बड़ी कमी है। 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी। केएल राहुल ने कहा कि हार्दिक टीम के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं और वह टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए उनका न होना भी टीम के लिए एक कमी है, लेकिन जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

केएल राहुल ने कहा कि हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं तो सूर्यकुमार यादव को ही शायद उनकी जगह मौका मिलेगा और हम जानते हैं कि सूर्या क्या कर सकते हैं। इसलिए हार्दिक के वापस आने तक हमारा भरोसा सूर्यकुमार यादव पर है। टीम इंडिया ने अब तक के मैचों में बाद में बल्लेबाजी की है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा होगा। अगर हम अगले चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे लिए यह देखना चुनौती होगी कि पारी को कैसे गति दी जाए और हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ समय हो गया है, इसलिए यह टीम के लिए उपयोगी होगा।