लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में है। 230 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की आधी टीम 60 रन के अंदर ही पवेलियन लौट चुकी है। इसमें जो रूट का गोल्डन डक भी शामिल है। जो रूट का यह विकेट भारत के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण था, क्योंकि रूट के इस विकेट के जरिए विराट कोहली का बदला पूरा हुआ।
इंग्लैंड बर्मी आर्मी ने उड़ाया था कोहली का मजाक
दरअसल, भारतीय पारी के दौरान जब विराट कोहली 0 पर आउट हुए थे तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने कोहली का एक मजाकिया फोटो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसको लेकर भारतीय फैंस ने कड़ी नाराजगी जताई। यहां तक कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इंग्लैंड की बार्मी आर्मी के इस मजाक को गलत बताया था। इंग्लैंड बर्मी आर्मी का यह मजाक ज्यादा देर चला नहीं और जसप्रीत बुमराह ने कोहली का बदला ले लिया।
इंग्लैंड को उसी की भाषा में मिला जवाब
विराट कोहली के 0 पर आउट होने के बाद इंग्लैंड बर्मी आर्मी ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें कोहली को एक सोने की बत्तख के रूप में दिखाया था। फोटो को शेयर करते हुए इंग्लैंड आर्मी ने कैप्शन में लिखा था, “अभी मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं।” इस फोटो पर भारतीय फैंस का गुस्सा देखने को मिल ही रहा था कि जसप्रीत बुमराह ने विराट का बदला उसी अंदाज में ले लिया। दरअसल, बुमराह ने जो रूट को भी 0 पर ही आउट कर दिया था। इसके बाद ट्विटर पर भारत आर्मी ने जो रूट का भी वैसा ही फोटो पोस्ट कर दिया और कैप्शन में लिखा, “बस अभी ईवनिंग वॉक पर निकले हैं।”
रूट के बाद बेन स्टोक्स भी नहीं खोल पाए खाता
भारतीय टीम ने विराट कोहली के उड़ाए गए इस मजाक का बदला सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दो बार लिया। एकतरफ बुमराह ने रूट को 0 पर आउट किया तो मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को भी 0 पर बोल्ड कर दिया। बेन स्टोक्स 10 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए और पारी के 8वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए।