IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेलना है। इस टेस्ट से पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है। हालांकि उनके प्रदर्शन को देखते हुए और टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्थिति को देखते हुए अगर ऐसा होता है तो इसे सही नहीं कहा जाएगा। आइए जानते हैं कि बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया भी जाए तो क्या टीम इंडिया को घाटा हो सकता है या इसका कितना असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा।

बुमराह को आराम दिया जाना सही फैसला

सबसे पहले और सबसे अहम तो यह है कि कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए बुमराह को आराम दिया जाना चाहिए। आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद तीन टेस्ट मैच और खेले जाने हैं और इस हालात में बुमराह के लिए सावधानी रखना सही होगा। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ होंगे। बुमराह के साथ इंजरी की समस्या पिछले कुछ समय से लगातार बनी रही है और इसे देखते हुए अगर वह लगातार 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हैं तो इससे उनके शरीर में समस्या हो सकती है।

राजकोट में तेज गेंदबाजों को नहीं मिलेगी मदद

राजकोट की पिच पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है और यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल नहीं होगी। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में एक सपाट ट्रैक मिलने की उम्मीद है और ऐसी स्थिति में बुमराह से ज्यादा गेंदबाजी करवाई जाएगी ऐसा लगता नहीं है। राजकोट में आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला गया था और भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ी एकतरफा लड़ाई लड़ी थी और टीम इंडिया को जीत मिली थी। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें तेज गेंदबाजों ने कितने रन दिए थे।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 649 रन का विशाल स्कोर बनाया था जिसमें तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। यानी राजकोट की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने वाली है और ऐसे में बुमराह का उपयोग करने का कोई मतलब नहीं होगा। वहीं बुमराह को आराम दिए जाने से उनका उपयोग चौथे और पांचवें टेस्ट में ज्यादा बेहतर तरीके से किया जा सकता है।