इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग गए हैं। दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में जगह मिली है जबकि जडेजा की जगह वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
सौरभ का नाम सरप्राइज करने वाला
सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर तो सुना हुआ नाम हैं, लेकिन सौरभ कुमार का नाम थोड़ा सरप्राइज करने वाला है। दूसरे टेस्ट में सरफराज और सौरभ को अगर मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मैच होगा। सौरभ कुमार 30 साल की उम्र में पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं। वहीं सरफराज खान का भी टीम में पहली बार नाम आया है। सरफराज लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे थे।
कौन हैं सौरभ कुमार?
यूपी के रहने वाले 30 वर्षीय सौरभ कुमार लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और एक बेहतरीन बल्लेबाज भी। उन्हें टीम में उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण ही चुना गया है। 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले सौरभ कुमार घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 68 मुकाबले खेले हैं जिसकी 117 पारियों में उन्होंने 290 विकेट लिए हैं और 2061 रन भी बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में सौरभ 2 शतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चटकाए थे पांच विकेट
सौरभ कुमार ने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 29 ओवर की गेंदबाजी में 104 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इससे पहले सौरभ ने न्यूजीलैंड ए और बांग्लादेश ए के खिलाफ भी घरेलू क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया हुआ है। सौरभ कुमार इंडिया ए टीम में कई विदेशी दौरों पर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में बांग्लादेश टूर पर उन्होंने 2 मैचों में 15 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा उन्होंने इसी दौरे पर पहले टेस्ट में एक हाफ सेंचुरी भी लगाई थी।
IND vs ENG: विशाखापत्तनम में होगा भारत का धमाकेदार कमबैक! ये रिकॉर्ड रोहित की सेना को करेगा सपोर्ट
