भारतीय धरती पर इस साल के पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी जिसमें भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है और इंग्लैंड की टीम को कड़ी मिलने की पूरी संभावना है। इस टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली है जो मौजूदा खिलाड़ियों में इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली जैसे ही 9 रन बना लेंगे वह एक नया माइलस्टोन अपने नाम कर लेंगे साथ ही साथ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगे।

2000 रन पूरे करने से सिर्फ 9 रन दूर विराट कोहली

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जैसे 9 रन बनाएंगे वह इस टीम के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लेंगे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत की तरफ से 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ही हैं। कोहली 2000 रन पूरा करने ही इन दोनों खिलाड़ियों की खास लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगे। कोहली ने इस प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1991 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 2535 रन
सुनील गावस्कर- 2483 रन
विराट कोहली- 1991 रन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं और इनकी 50 पारियों में उन्होंने 1991 रन बनाए हैं जबकि उनका औसत इन मैचों में 42.36 का रहा है। कोहली ने इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं जबकि वह इस टीम के विरुद्ध 6 बार डक पर आउट हुए हैं। वह 3 बार इस टीम के खिलाफ नाबाद रहे हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 235 रन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 2 छक्के और 235 चौके लगाए हैं।