भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 52 गेंद पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ-साथ अपने साथ केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। कोहली एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गए। उन्होंने इस सीरीज में 231 रन बनाए हैं।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 पारियों में 231 रन बनाए। वे एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल से आगे निकल गए हैं। राहुल ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 पारियों में 224 रन बनाए थे। कॉलिन मुनरो ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 पारियों में 223 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में 222 रन बनाए थे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.85 रहा।

कोहली टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इस मामले में उन्होंने एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिंच के 1462 रन हैं। वहीं, केन विलियमसन ने 1383 रन, इयॉन मॉर्गन ने 1321 और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 1273 रन बनाए हैं। विराट अपनी इस पारी के दौरान बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए। यह उनकी 12वीं 50+ रन की पारी थी। उन्होंने विलियमसन (11) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारतीय टीम लगातार छठी सीरीज जीतने में कामयाब रही। वहीं, इंग्लैंड 9 साल से भारत में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत सका है। इससे पहले उसने टीम इंडिया को 2011 में हराया था। तब एक मैच की सीरीज हुई थी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा मैच में रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद पर 39 और सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए।