IND vs ENG: भारत 26 जनवरी 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को टीम इंडिया ने चेन्नई में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दूसरे टी20 मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। भारत ने इस जीत के साथ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली।
भारत की जीत में बड़ी भूमिका टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने निभाया और उन्होंने अंग्रेजों के छक्के चेन्नई में छुड़ा दिए और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। तिलक वर्मा ने जिस तरह की पारी खेली उसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
तिलक वर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
चेन्नई में टीम इंडिया की हालत काफी खराब थी और मैच पूरी तरह से फंसा हुआ लग रहा था। टीम के कई दिग्गज बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन तिलक वर्मा ने हार नहीं मानी और कंडीशन के हिसाब से एक छोर थामे रखा और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर मैच को जीत लिया।
इस मैच में तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे जब अभिषेक शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने बेहद धैर्य के साथ खेलते हुए 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। अपनी इस पारी के बाद उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
तिलक वर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना आउट हुए बिना 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों में नाबाद 107 और 120 रन बनाए थे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नाबाद 19 रन बनाए। वह दूसरे टी20 मैच में भी वो नाबाद रहे और टी20 में बिना आउट हुए अपने रनों की संख्या को 318 तक पहुंचा दिया। तिलक वर्मा ने मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में इससे पहले लगातार आउट हुए बिना 271 रन बनाए थे।
T20I में आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (फुल मेंबर टीम)
318* रन -तिलक वर्मा (107*, 120*, 19*, 72*)
271 रन – मार्क चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15)
240 रन – एरोन फिंच (68*, 172)
240 रन – श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)
239 रन – डेविड वार्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। अब दोनों देशों के बीच इस टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा।