Virat Kohli Performance: उसे अच्छा करते हुए न देखने का दुख… उसके जल्दी आउट हो जाने का दर्द। वह आक्रामकता कहीं गुम है विराट। रन किसी से नही बन रहे, लेकिन कोसना बाप को ही है। कहां गए वो दिन? कोहली आउट, बल्लेबाजी के लिए पिच आसान नहीं। अक्टूबर से पहले विराट का कोई शतक नही आने वाला, नवंबर में हालात बदलेंगे। निराशाजनक दूसरे और तीसरे वनडे में टॉपली ने लिया विकेट।

वह रन नही बना रहें है, इस बात पर नहीं, बल्कि वह एक ही तरीके से बार बार आउट हो रहें हैं, इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। ये उन कुछ ट्वीट्स के कोट हैं जो विराट कोहली के आउट होने के बाद ट्विटर पर वायरल हुए। सोशल मीडिया के जरिए कुछ क्रिकेट फैंस ने उनके प्रदर्शन पर निराशा जताई, जबकि कुछ ने जल्द ही उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीद जताई। उनमें से कुछ ट्वीट्स आप भी नीचे देख सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी विराट कोहली बड़ी पारी खेलने से चूक गए। वह 22 गेंद में 17 रन बनाकर रीस टॉपली की गेंद पर आउट हुए। कोहली के फैंस को उनके 17वें शतक का इंतजार था, लेकिन वह 17 रन ही बना पाए।

विराट कोहली के फिर सस्ते में आउट होने से फैंस काफी निराश हैं। एक यूजर ने कोहली की खराब फॉर्म पर ट्वीट करते हुए लिखा, कब आएंगे, वे दिन वापस? भारत के मैच जीतने से ज्यादा चर्चें विराट कोहली के फॉर्म की है। क्रिकेट जगत दो गुटों में बंट गया। एक वर्ग विराट का बचाव कर रहा है। दूसरा वर्ग कोहली के हालिया प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहा है।

विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन टेस्ट की दोनो पारियों में क्रमशः 11 और 20 रन ही बना पाए थे। वह मैच भारत 7 विकेट से हार गया था। टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वह एक और तीसरे मैच में 11 रन पर आउट हुए थे।

कोहली पहला वनडे मैच ग्रोइन इंजरी के चलते नही खेले थे। दूसरे वनडे में वह मात्र 16 रन ही बना पाए। भारत वह मैच 100 रन से हार गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।