भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए मेजबान टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले अहमदाबाद में इंग्लैंड लॉयंस और इंडिया ए के बीच सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। मिडिल ऑर्डर में जगह के लिए टीम में काफी कंप्टिशन है।
इस बीच खबर है कि अय्यर ने इंडिया ए के लिए खेलने से मना कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में 4 पारियों में महज 41 रन बनानले बल्लेबाज ने फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। अय्यर को आंध्र के खिलाफ मुंबई के रणजी मैच में शामिल किया गया है, जो 12-15 जनवरी तक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
अय्यर ने एमसीए के दी उपलब्धता की जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई की चयन समिति द्वारा इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए सीरीज में खेलने का विकल्प दिया गया था। इसके बजाय अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट की तैयारी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने का विकल्प चुना है और मंगलवार सुबह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी।
मुंबई को नहीं मिलेगी सरफराज खान और शिवम दुबे की सेवाएं
एमसीए ने अब अय्यर को शुक्रवार से शुरू होने वाले रणजी मुकाबलों के दूसरे दौर के लिए टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों से पहले कुछ रन बनाने की कोशिश करेगा। अय्यर की मौजूदगी से मुंबई को मजबूती मिलेगी, जिसे सरफराज खान और शिवम दुबे की सेवाओं के बिना होगी।
मुंबई की शानदार शुरुआत
जहां सरफराज को इंडिया ए टीम में शामिल हैं, वहीं दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं। 41 बार के रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने बिहार को एक पारी से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और सात अंक हासिल किए। शिवम दुबे ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।