जनवरी के अंत में भारत का दौरा करने वाली इंग्लैंड की टीम को अभी से टर्निंग ट्रैक का खौफ सता रहा है। इंग्लैंड की टीम 2021 में जब भारत दौरे पर आई थी तो यहां के टर्निंग ट्रैक पर अंग्रेजों को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ गई थी। ऐसे में टीम को फिर से टर्निंग ट्रैक का डर सता रहा है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि अगर भारत आगामी सीरीज के लिए टर्निंग ट्रैक तैयार कराता है तो इससे उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ जाएगा।

बेयरस्टो ने की भारत के पेस बॉलिंग अटैक की सराहना

जॉनी बेयरस्टो ने भारत के पेस बॉलिंग अटैक की सराहना करते हुए कहा है कि भारत अलग-अलग तरह की पिच तैयार कर सकता है। ऐसी पिच भी जिनमें टर्न नहीं हो। हम सभी ने देखा है कि हाल में उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण कितना दमदार रहा है। मुझे यकीन है कि भारत दौरे पर हमें अधिकतर टर्निंग विकेट ही मिलेंगे, लेकिन इससे उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ जाएगा। हम जानते हैं कि भारत का पेस बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है।

David Warner: डेविड वॉर्नर को मेरी मां शैतान कहकर बुलाती हैं, उस्मान ख्वाजा ने किया यह प्यारा खुलासा

अश्विन और अक्षर ने किया था अंग्रेजों को परेशान

2021 में इंग्लैंड की टीम जब भारत आई थी तो अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन ने अंग्रेजी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। भारत पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत गया था। जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट सीरीज से पहले कहा कि वह भारत में स्पिन गेंदबाजों की चुनौती को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहते। उन्होंने अश्विन और अक्षर पटेल को लेकर कहा कि उन दोनों गेंदबाजों ने भले ही शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन हम भूल जाते हैं कि पहले टेस्ट मैच में हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जो रूट ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था और उसके बाद परिस्थितियों एकदम से बदल गई थी।

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, लंबे अरसे बाद होगी टीम में वापसी

टीम के ऐलान पर होगी हमारी नजर- बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत के पास काफी क्वालिटी स्पिनर हैं जो भारत में बहुत घातक साबित होते हैं। उनमें अश्विन, जडेजा, अक्षर और कुलदीप शामिल हैं। हम इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही हम टीम की घोषणा का भी इंतजार करेंगे ताकि उस हिसाब से अपनी तैयारियों को अंजाम दे सकें। बेयरस्टो ने कहा कि विकेट लेने की जिम्मेदारी केवल स्पिनरों की नहीं बल्कि पूरी टीम की होगी। इस सीरीज में तेज गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी।

भाषा इनपुट के साथ