भारत को भारत में टेस्ट सीरीज हराना टेढ़ी खीर है। 21वीं सदी में केवल तीन टीमें ऐसा कर पाई हैं। 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था। इसके बाद 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। फिर 2012 में इंग्लैंड ने हराया था। इसके बाद से भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारत में बार टेस्ट सीरीज जीतने वाले विदेशी कप्तान एलेस्टर कुक हैं।

कुक को भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों से पहले इंग्लैंड की मैच प्रैक्टिस में कमी के कारण चिंता सता रही है। ‘द संडे टाइम्स’ के लिए अपने कॉलम में कुक ने अभ्यास मैच न होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे मेहमान टीम के लिए चुनौती पैदा हो सकती है। हालांकि, कुक को लगता है कि इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बैजबॉल को इसका कारण बताया। इस अप्रोच की मदद से 2023 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे 3-0 से जीत हासिल की थी।

कुक ने क्या कहा

कुक ने कहा, ” इंग्लैंड को मैच की तैयारी में कमी के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। दौरा करने वाली टीमों के लिए अभ्यास मैच आयोजित करने के लिए देशों के बीच किसी प्रकार का अलिखित समझौता काफी बेहतर होता। अब मुझे लगता है कि यह उनकी सफलता का सबसे अच्छा मौका है। वे उपमहाद्वीप में बल्लेबाजी के पारंपरिक तरह से नहीं खेलेंगे।”

जो रूट पर होगा दारोमदार

कुक ने कहा कि उपमहाद्वीप में बल्लेबाज के लिए पहली 30 गेंद काफी अहम होती हैं। इंग्लैंड के लिए जो रूट बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ” उन्होंने उपमहाद्वीप में हाल के सालों मे श्रीलंका और भारत में खूब रन बनाए हैं। उन्होंने प्रोएक्टिव रहते हुए ऐसा किया है, लेकिन उनका तरीका कभी भी जोखिम भरा नहीं रहा है।”