भारतीय क्रिकेट टीम में ड्रॉप होने के बाद ‘विरलों’ की ही वापसी होती है। करुण नायर वह ‘विरले’ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8 साल बाद भारत की प्लेइंग 11 में वापसी की है। दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम में 2 जगहें खाली हुईं और इनमें से एक जगह करुण ने ली।
IND vs ENG 1st Test LIVE Score: Watch Here
दिसंबर 2022 में एक्स पर “डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो” पोस्ट करने वाले खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में रन का अंबार लगाकर चयनकर्ताओं को चुनने के लिए मजबूर किया। 33 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए पिछला टेस्ट धर्मशाला में मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह 77 टेस्ट मैच नहीं खेले।
ये है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का शेड्यूल
77 मैच न खेलने के बाद भी करुण नायर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मिस करके वापसी का रिकॉर्ड नहीं है। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मिस करके वापसी का रिकॉर्ड जयदेव उनादकट के नाम है। उनादकट को 12 साल और 118 टेस्ट बाद मौका मिला था। दिसंबर 2022 में ढाका में भारत-बांग्लादेश टेस्ट में वह खेले थे। इससे पहले वह दिसंबर 2010 में सेंचुरियन में खेले थे। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच में उन्होंने डेब्यू किया था।
उनादकट ने कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा
जयदेव उनादकट ने दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा था। कार्तिक ने 2018 में 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी। 87 मैच बाद उन्हें मौका मिला था। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में नवंबर 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
इस मैच में पार्थिव पटेल ने 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी। 2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेलने के बाद उन्होंने 84 टेस्ट मिस किया था। पार्थिव ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में जोहांसबर्ग में खेला था।
गैरेथ बैटी ने 142 मैच मिस किए
विश्व क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड के गैरेथ बैटी ने 11 साल बाद वापसी की थी। उन्होंने 142 मैच मिस किए थे। जयदेव उनादकट दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के मार्टिन बिकनेल ने 10 साल बाद करते हुए 114 मैच मिस किया था। वेस्टइंडीज के फ्लॉयड रीफर ने 1999 से 2009 के बीच 109 टेस्ट नहीं खेले। पाकिस्तान के यूनुस अहमद ने 1969 से 1987 के बीच 104 टेस्ट नहीं खेले।