भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से खुद को ड्रॉप कर लिया। इसके बाद से उनके भविष्य को लेकर सवाल है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर भी संशय है कि टीम का कप्तान कौन होगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस सीरीज के लिए अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में बताया और साथ ही यह भी कहा कि शुभमन गिल उप-कप्तानी के लायक नहीं है।

संजय मांजरेकर ने बुमराह को चुना अपना कप्तान

टेस्ट कप्तान को लेकर मांजरेकर ने कहा, ‘यह मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में है और बुमराह को टेस्ट कप्तान बनना है। घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से मिली हार को देखते हुए एक बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा ने पर्याप्त प्रदर्शन नहीं किया है, साथ ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का फैसला किया क्योंकि वह फिट नहीं थे। उनके आसपास बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं और मुझे लगता है कि बुमराह अपने खेल में शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे हमने देखा हो कि वह कप्तानी के लायक नहीं है।’

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘जब वह अनफिट होंगे या गायब होंगे तो हम सोचेंगे कि आगे टीम का नेतृत्व कौन करेगा। बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो रहा है। आपको देखना होगा और चुनना होगा कि आप किससे खेलने जा रहे हैं। बुमराह को द्विपक्षीय मैचों में आराम दिया जा सकता है। घरेलू श्रृंखला चुनें, और उनमें बुमराह को कप्तान बनाएं।”

9 पारी में सिर्फ 151 ओवर फेंककर वर्कलोड का रोना ना रोएं जसप्रीत बुमराह, बसकी नहीं है तो टी20 खेलें, वर्ल्ड कप विजेता का तीखा वार

शुभमन गिल पर दिया बड़ा बयान

मांजरेकर ने टीम के उप-कप्तान के चुनाव पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘उप-कप्तान का चुनाव महत्वपूर्ण है, मुझे नहीं पता कि कौन होगा। लेकिन मैं जानता हूं कि ऐसे लोग भी हैं जिन्हें नहीं होना चाहिए। ऐसे लोग हैं जो बनना चाहेंगे, लेकिन पहली चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि उप-कप्तान को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में आना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल के उप-कप्तान बनने की चर्चा थी, लेकिन देखिए यह कैसे बदल गया है।”