भारतीय टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे। खिलाड़ी नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी कारण भारत सीरीज हार गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर टीम के कई खिलाड़ी फिर निशाने आए। अब खबरों की मानें तो बोर्ड नया बल्लेबाजी कोच ढूंढ रहे हैं और 29 हजार रन बनाने वाला खिलाड़ी इस पद के लिए तैयार है।
एक्स पर केविन पीटरसन ने दिया जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बोर्ड एक नए बल्लेबाजी कोच की खोज में है। ऐसे ही एक ट्वीट के जवाब में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा, ‘उपलब्ध। उन्होंने एक्स पर इस पोस्ट के जरिए साफ किया कि वह भारत के बल्लेबाजी कोच का पद लेने के लिए तैयार है।
केविन पीटरसन का प्रदर्शन
केविन पीटरसन क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास टेस्ट में 50 शतक लगाए हैं। वहीं लिस्ट ए में 15 और टी20 में उनके नाम तीन शतक हैं। यह खिलाड़ी अपने करियर में 28 हजार से ज्यादा रन बना चुका है। उन्होंने टेस्ट में 8181, वनडे में 4440 और टी20 में 1176 रन बनाए हैं।
हाल ही में बीसीसीआई ने भारत टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता के साथ बैठक की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिसमें बल्लेबाजी कोच को लेकर भी बात हुई थी। बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट दिग्गजों के नामों पर विचार कर रही है, जो भारत के बल्लेबाजों के साथ काम कर सके। टीम के पास कोई बल्लेबाजी कोच नहीं है। अभिषेक नायर और रियान सहायक कोच हैं जबकि मोर्ने मॉर्कल गेंदबाजी कोच हैं।
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच
बीते काफी समय से भारतीय टीम के पास घरेलू बल्लेबाजी कोच हैं। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से पहले विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के बैटिंग कोच हुआ करते थे। विक्रम ने राहुल द्रविड़ के साथ-साथ पहले हेड कोच रहे रवि शास्त्री के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे। उनसे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज संजय बांगड़ भी बैटिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।