टीम इंडिया को इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। चार साल बाद कोई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले रोहित शर्मा साल 2018 में इस खिताब से नवाजे गए थे। टी-20 क्रिकेट में भुवी तीसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। टीम इंडिया के कप्तान दो बार यह खिताब जीते हैं। वहीं भुवी तीन बार। विराट कोहली सबसे ज्यादा 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 में शानदार 117 रनों की पारी खेली और उन्होंने भी रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ा।
सूर्यकुमार टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा ने 31 साल 190 दिन में शतक जमाया था। वहीं सूर्यकुमार ने 31 साल 299 दिन में यह करनामा किया। इसके अलावा दाएं हाथ का यह बल्लेबाजी टी-20 में लक्ष्य का पीछे करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज भी बन गया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था। उन्होंने नाबाद 110 और नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में है। उन्होंने 100 रन बनाए थे। भारत की ओर एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में इंदौर में 118 रनों की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार और तीसरे पर भी रोहित ही हैं। चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक तीसरे टी-20 में काफी महंगे साबित हुए। इस दौरान उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया। उन्होंने 4 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट लिए। किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। इस सूची में जोगिंदर शर्मा और दीपक चाहर का भी नाम है।