इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की साहसिक पारी ने भारत को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जुरेल ने करियर की पहली हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 90 रन की पारी खेली। उन्होंने कुलदीप यादव के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। जुरेल के इस लड़ने वाले जज्बे ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को प्रभावित किया है। गावस्कर ने जुरेल को अगला एमएस धोनी बताया है।
क्या कहा गावस्कर ने?
रांची टेस्ट में कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की। गावस्कर ने कहा, “जुरेल का प्रेजेंस ऑफ माइंड देखकर मुझे लगता है कि वह अगला एमएस धोनी होगा।” बता दें कि जुरेल ने बल्ले के अलावा विकेट के पीछे अपने काम से भी हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने राजकोट में और अब रांची में कमाल की विकेटकीपिंग की थी। रांची में उन्होंने कुलदीप के साथ 76 और फिर आकाशदीप के साथ 10वें विकेट के लिए 40 रन की बहुमूल्य साझेदारी की थी।
जुरेल ने पूछा था धोनी से सवाल
बता दें कि ध्रुव जुरेल महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श भी बता चुके हैं। आईपीएल के दौरान उन्हें माही से कई बार सलाह लेते हुए देखा गया है। जुरेल ने पहले बताया भी था कि उन्होंने माही भाई से पूछा था कि आपने अपने करियर में 6 और 7 नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी की है और फिर भी आपका प्रदर्शन शानदार रहता है इसका क्या रहस्य है? क्या मैं भी अपनी टीम के लिए ऐसा कर सकता हूं?
मिला था यह जवाब
जुरेल ने बताया था कि माही भाई ने उनसे कहा था कि मेरे काम में सफलता से ज्यादा असफलता है इसलिए इतना मत सोचो। फिनिशर बनने की एकमात्र अच्छी बात यही है कि आप सबसे खराब की उम्मीद करते हैं और उसके अनुसार ही तैयारी करते हैं क्योंकि हर दिन आप मैच को अच्छा फिनिश नहीं कर सकते।