भारतीय टीम ने दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से सीरीज से नाम वापस ले लिया था। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी सीरीज से बाहर हो गए थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सुनील गावस्कर युवा खिलाड़ियों की तारीफ की लेकिन इसे विराट कोहली पर तंज माना जा रहा है।

गावस्कर ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की

गावस्कर ने कहा कि भारत फिर से साबित किया कि युवा खिलाड़ी के दम पर भी बड़ी टीमों का मात दी तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया में ऐसा ही हुआ था। गावस्कर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया (2020-21) में भी बड़े नाम नहीं थे फिर भी भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल की थी। 36 के स्कोर पर ऑल-आउट होने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से मेलबर्न में वापसी की। फिर सिडनी में एक बड़ी कठिन परिस्थिति में जिस तरह से लड़ाई करके आपने मैच को ड्रॉ किया, अगर ऋषभ पंत वहां पर और ज्यादा आधा घंटे क्रीज पर टिक जाते तो भारतीय टीम वो मैच भी शायद जीत सकती थी। वो जिगर दिखाई, जो जिद्द दिखाई जो एप्लिकेशन दिखाया, भारतीय खिलाड़ियों के युवा खिलाड़ियों ने उस वक्त वो हमने इस बार भी देख लिया है।”

सुनील गावस्कर ने कहा भारत को बड़े नामों की जरूरत नहीं

सुनील गावस्कर ने इसके बाद कहा कि टीम इंडिया को जीतने के लिए किसी बड़े नाम की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बड़े नामों की जरुरत नहीं होती है, अगर कोई बड़ा नाम यह सोचता है कि उसके बिना भारतीय टीम नहीं जीतेगी तो ऐसा नहीं है। आप इन दो सीरीज को देखें, जो ऑस्ट्रेलिया में हुई और एक भारत में। युवा टीम ने दिखाया कि आप हो या ना हो, क्रिकेट का खेल ही ऐसा है कि वह किसी एक पर निर्भर नहीं करता है। वह टीम पर निर्भर करता है।’ फैंस इस बयान को विराट कोहली के जोड़ कर देख रहे हैं। ‘

गावस्कर ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को दिया श्रेय

गावस्कर ने आगे कहा, ‘हमें जिस तरह से टीम मिली है उसका श्रेय रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को भी देना होगा। जिस तरह से उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। उन्हें ढाला है, जिस तरह से उन्हें बढ़ावा दिया है कि देखिए आप जाकर अपना गेम खेलिए उससे यही आशा है कि आगे जाकर भी बड़ा नाम हो या ना हो बड़ा काम हो, बड़ा दिल हो आप कहीं भी जाकर मैच जीत सकते हैं।”