IND vs ENG 2nd test match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के दूसरे दिन टी तक भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने 265 रन बना लिए थे और अपनी इस पारी के दम पर वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था और अब उनका ये रिकॉर्ड टूट चुका है।

शुभमन गिल ने तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एजबेस्टन, बर्मिंघम में दूसरे दिन टी तक भारतीय कप्तान गिल ने 380 गेंदों पर 3 छक्के और 30 चौकों की मदद से 265 रन बना लिए थे। अपनी इस पारी के दौरान वो बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए और विराट कोहली का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए थे, लेकिन अब गिल उनसे आगे निकल चुके हैं। गिल ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 265 रन बना लिए थे।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान

शुभमन गिल- 265 रन (खबर लिखे जाने तक)
विराट कोहली- 254* रन
विराट कोहली- 243 रन
विराट कोहली- 235 रन
एमएस धोनी- 224 रन

गिल ने गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ा

शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 221 रन बनाए थे। गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल 1989 में किया था।