India vs England 2nd test match: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में पहली पारी में शानदार शतक लगाया और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वो क्रीज पर 114 रन बनाकर टिके हुए थे। इसके अलावा भारत ने पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 310 रन बना लिए थे।
इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये शुभमन गिल का लगातार दूसरा शतक रहा जबकि इंग्लैंड टीम के खिलाफ ये उनका चौथा टेस्ट शतक रहा। यही नहीं टेस्ट क्रिकेट मैच में ये गिल का 7वां शतक भी रहा। शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी के बाद कुछ बेहद शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
गिल ने की बाबर, कुक समेत 4 बैटर्स की बराबरी
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया और 25 साल की उम्र में ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 16वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम, एलिएस्टर कुक, क्विंटन डीकॉक और जैक कैलिस की बराबरी कर ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल के अलावा इन चार क्रिकेटर्स ने 25 साल की उम्र में 16-16 शतक लगाए थे। 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 40 शतक लगाए थे।
25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक
40 – सचिन तेंदुलकर
26 – विराट कोहली<br>21 – केन विलियमसन
19 – जो रूट
18 – क्रिस गेल
17 – ग्रीम स्मिथ
16 – शुभमन गिल
16 – एलिस्टेयर कुक
16 – क्विंटन डीकॉक
16- बाबर आजम
16 – जैक कैलिस
गिल ने रहाणे, गावस्कर, पटौदी को पीछे छोड़ा
गिल ने बतौर कप्तान SENA में अपना दूसरा शतक लगाया और उन्होंने सुनील गावस्कर, नवाब पटौदी और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एक-एक बार ये कमाल किया था। वहीं गिल अब तेंदुलकर और गांगुली की बराबरी पर पहुंच गए जिन्होंने SENA में बतौर कप्तान 2-2 शतक लगाए थे। SENA में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली हैं जिनके नाम पर 7 शतक दर्ज है।
SENA में भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
7 – विराट कोहली
5 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
2 – सचिन तेंदुलकर
2 – सौरव गांगुली
2 – शुभमन गिल
1 – सुनील गावस्कर
1 – एमएके पटौदी
1- अजिंक्य रहाणे