IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन हरा दिया और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। इस मैच की दूसरी पारी में भारत के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल खेल के चौथे दिन मैदान पर फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे थे और उनकी जगह सरफराज खान फील्ड पर नजर आए थे।
दरअसल गिल की ऊंगरी में चोट लग गई थी और इसकी वजह से ही वह फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे थे। हालांकि गिल ने ऊंगली में चोट के बावजूद इंजेक्शन लेकर अपना शतक पूरा किया था और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद गिल ने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया और बताया कि वह कब तक फिल हो जाएंगे।
दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगी गिल की चोट
दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली जीत के बाद गिल ने बताया कि दूसरी पारी में जब वह बल्लेबाजी करने के लिए जब मैदान पर आए थे उससे पहले उन्हें इंजेक्शन लेनी पड़ी थी। गिल को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी जब उन्होंने पहली पारी में शॉर्ट मिड विकेट पर रेहान अहमद का कैच लपका था। इस कैच को पकड़ते वक्त ही उनकी ऊंगली में चोट लगी थी। हालांकि गिल ने कन्फर्म किया है कि वह जल्दी ही फिट हो जाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिन में उनकी चोट सही हो जाएगी। यानी उनके तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है जो 15 फरवरी से खेला जाएगा।
चोट से जूझ रहे गिल ने लगाया शतक
वैसे गिल ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह की बल्लेबाजी की थी वह उसके लिए तारीफ के योग्य हैं। उनके बल्ले से वह पारी तब निकली थी जब वह चोट से जूझ रहे थे और फिर उन्होंने भारत के लिए 104 रन की पारी खेली और इसके दम पर ही भारत की कुल बढ़त 398 रन की हो गई थी। वहीं गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर आलोचकों का मुंह भी बंद करवा दिया। दिल ने इस शतक को पूरा करने के लिए 132 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान 2 छक्के और 11 चौके लगाए थे। इस मैच की पहली पारी में वह ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए थे और सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हो गए थे।