IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में लॉर्ड्स में हार मिली और टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई। टीम इंडिया की इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली जैसे आक्रामक रवैया अपनाया और इसका खमियाजा भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

गिल की वजह से टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार

मोईन अली ने ग्लोबल सुपर लीग (GSL) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए बुधवार को एक बातचीत के दौरान गिल के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि ये ठीक है। मुझे लगता है कि गिल इस मैच में पहले प्रतिस्पर्धी बनने की कोशिश कर रहे थे और उनका आक्रामक रवैया विराट कोहली की याद दिला रहा था और ये ठीक भी है। हालांकि मोईन अली को ये भी लगता है कि गिल के इस रवैये की वजह से ही इंग्लैंड अपना बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रेरित हुआ और भारत को हार मिली।

मोईन अली ने आगे कहा कि गिल ने जो किया उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपना बेस्ट देने की बात सोची और लॉर्ड्स की लड़ाई जीत ली। मुझे लगता है कि ये इंंग्लैंड की टीम का दूसरा पक्ष है और उन्होंने दिखा दिया कि सीरीज जीतना बहुत अच्छा है और मुझे नहीं पता है कि इसकी आलोचना क्यों हो रही है। इंग्लैंड ने दिखाया कि वो बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ सकते हैं और इसके बाद उन्होंने मैच जीता।

आपको बता दें कि भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। गिल ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया और फिर दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक और फिर शतकीय पारी खेली। दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 336 रन के विशाल अंतर से जीत मिली थी। हालांकि लॉर्ड्स में गिल का बल्ला नहीं चला और उन्होंने 16 और 6 रन की पारी खेली। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी जैस क्रॉली और बेन डकेट के साथ बहस भी हुई। गिल अब तक 3 टेस्ट मैच में 607 रन बना चुके हैं।