भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन शतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने जबसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की वह रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। इसी कारण कई दिग्गजों ने उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही थी। शुभमन गिल ने सभी को अपने बल्ले से जवाब दे दिया है। गिल के मेंटॉर रहे युवराज सिंह ने भी ट्वीट करके सवाल उठाने वालों की बोलती बंद कर दी।
युवराज सिंह ने दिया आलोचकों को जवाब
युवराज सिंह ने गिल की बल्लेबाजी की तारीफ की साथ ही युवा खिलाड़ी को सलाह भी दी। उन्होंने ट्वीट करते कहा, ‘अहम मौके पर सधी हुई पारी। तीन फिगर का स्कोर देखकर खुशी हुई मेरे बच्चे। बल्ले को ही बात करने दो।’ युवराज सिंह ने गिल के करियर में मेंटॉर की भूमिका निभाई है। युवराज की ही घरेलू टीम से खेलने वाला यह युवा बल्लेबाज कई बार उनके साथ ट्रेनिंग कर चुका है।
रवि शास्त्री ने दी थी चेतावनी
विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बिना नाम लिए शुभमन गिल को चेतावनी दी। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो चेतेश्वर पुजारा उनकी जगह लेने के लिए तैयार है। मौजूदा टीम में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं जिसपर पहले चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आते थे।
शास्त्री ने चेतेश्वर पुजारा को बताया था दावेदार
पूर्व कोच ने कहा, ‘यह नई टीम है. ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं. लेकिन इन युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने की जरूरत है. आपको याद रखना होगा कि पुजारा फिर से टीम में जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं। पुजारा रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं।’ अब गिल और उनके मेंटॉर दोनों ने ही अपने-अपने अंदाज में यह बता दिया कि गिल टीम इंडिया में जगह के हकदार है।