भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल कटक वनडे मैच के दौरान छा गए। गिल बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान गिल ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बार कैच लपके। दो बार उन्होंने ऐसे मुश्किल कैच लिए जिससे सभी हैरान हो गए।
शुभमन गिल ने डाइव लगाकर लपका कैच
गिल ने पहला शानदार कैच इंग्लैंड की पारी के 30वें ओवर में लिया। तेज गेंदबाज हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे,उन्होंने हैरी ब्रूक को एक स्लो गेंद डाली। ब्रूक ने गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला। गिल ने गेंद को देखा औऱ पीछे की ओऱ दौड़े। जैसे ही उन्हें लगा कि गेंद जमीन पर आने वाली है उन्होंने डाइव लगाकर दोनों हाथों से कैच लपका।
पंजाब किंग्स ने शेयर किया वीडियो
कमेंट्री कर रहे हैं दीप दास गुप्ता ने इस कैच को अविश्वासनीय करार दिया है। गिल की पारी ने हैरी ब्रूक को 31 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। यह हर्षित का मैच में पहला और सीरीज में चौथा कैच था। पंजाब किंग्स ने कैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गिल फिर ले गया दिल’।
शुभमन गिल ने बटलर का भी लपका कैच
इसके बाद गिल ने इंग्लैंड के कप्तान को आउट करने के लिए भी शानदार कैच लपका। 38वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने भी स्लो गेंद डाली। बटलर ने मिड पर गेंद को खेलना चाहा लेकिन गेंद ज्यादा उठी नहीं। गिल ने डाइव लगाकर नीचे जाती गेंद को लपका। भारत के लिए यह विकेट काफी अहम था क्योंकि कप्तान बटलर फॉर्म में आते दिख रहे थे। बटलर ने 35 गेंदों में 34 रन बनाए।
45वें ओवर में जैमी ओवर्टन भी शुभमन गिल के कैच का शिकार हुए। आखिरी गेंद पर ओवर्टन ने स्लॉग करने की कोशिश की लेकिन मिड ऑफ पर गेंद को खेला लेकिन शुभमन गिल को आसान कैच दे बैठे। ओवर्टन ने 10 गेंदों में छह रन बनाए।