Ind vs Eng: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक का मानना है कि भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल हैं भी या नहीं। कार्तिक के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान ऐसा लग रहा था कि गिल टीम के कप्तान ही नहीं हैं और मैच कोई और चला रहा है। गिल के टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि भारत दो पारियों में 835 रन बनाने के बाद भी मैच हार गया। इंग्लैंड ने आखिरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों के विशाल टारगेट का पीछा किया और मैच पांच विकेट से जीत लिया।

टीम का एक ही कप्तान है

भारत की हार के बाद गिल की कप्तानी के बारे में बात करते हुए मुरली कार्तिक ने कहा कि 25 वर्षीय गिल में कप्तान के रूप में अधिकार की कमी साफ तौर पर दिखी क्योंकि मैदान में कई अन्य खिलाड़ी भी कप्तानी कर रहे थे। मुरली के मुताबिक खेल को नियंत्रित करने वाले बहुत सारे कप्तान थे जो नहीं होना चाहिए था क्योंकि टीम का एक ही कप्तान है।

पंत, राहुल भी दे रहे थे सुझाव

मुरली कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा कि हम बहाने बना सकते हैं लेकिन समस्या यह है कि हमने 835 रन बनाए, एक गेंदबाज ने पांच विकेट लिए और इसके बावजूद भारत पांच विकेट से मैच हार गया। मुझे लगा जैसे बहुत सारे कप्तान थे। मैं इसे समझ नहीं पाया। कभी-कभी केएल राहुल चीजों का सुझाव दे रहे थे, ऋषभ पंत भी सुझाव दे रहे थे, शुभमन गिल भी ऐसा कर रहे थे जो वास्तव में टीम के कप्तान हैं। मैं इन संकेतों को समझ नहीं पाया क्योंकि टीम का एक ही कप्तान है।

गिल की डिफेंसिव रणनीति पर सवाल

कार्तिक ने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि यदि कोई सीनियर खिलाड़ी किसी को एक या दो बार आउट होते देखता है तो वह सुझाव देता है, लेकिन ऐसा बार-बार होता रहता है तो ये अच्छा संकेत नहीं है। भारत की हार के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने गिल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास मध्यक्रम में नेतृत्व करने की काबिलियत नहीं है। उन्होंने अपनी डिफेंसिव रणनीति से इंग्लैंड को हावी होने दिया। हालांकि गिल ने बल्लेबाजी में अच्छा किया और पहली पारी में शानदार 147 रन बनाए।