India vs England 4th test: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में एक अहम उपलब्धि अपने नाम पर करने के कगार पर हैं। भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच इंग्लिश टीम के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेलेगा। इस मैच में गिल इंग्लैंड की धरती पर किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब गिल
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ पहले नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर चार मैचों में 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे, जिसमें 202 रनों का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है। गिल अब यूसुफ के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 25 रन दूर हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक तीन मैचों में 101.16 की औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में बनाया गया 269 रनों का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज
मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) – 4 मैचों में 631 रन, 2006
शुभमन गिल (भारत) – 3 मैचों में 607 रन, 2025
राहुल द्रविड़ (भारत) – 4 मैचों में 602 रन, 2002
विराट कोहली (भारत) – 5 मैचों में 593 रन, 2018
सुनील गावस्कर (भारत) – 4 मैचों में 542 रन, 1979
सलीम मलिक (पाकिस्तान) – 5 मैचों में 488 रन, 1992
भारतीय टीम की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार के बाद, भारत को सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी। ड्रॉ होने पर उनकी सीरीज जीतने की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने मैनचेस्टर टेस्ट को शुभमन गिल के करियर की सबसे बड़ी चुनौती बताया है। चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा कि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट गिल के लिए अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा साबित हो सकती है, न केवल एक बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी।
