IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेल रही है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस के वक्त भारतीय कप्तान गिल ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए जिसमें शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया जबकि जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए आराम दिया गया।

शार्दुल-साई के बाहर होने से गंभीर पर भड़के क्रिकेट फैंस

हेडिंग्ले में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा है। हालांकि, साई सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। सुदर्शन ने दो पारियों में सिर्फ 30 रन बनाए थे जबकि करुण नायर जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में 0 और 20 रन बनाए थे उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाया गया। दसरे टेस्ट मैच में शार्दुल की जगह नितीश रेड्डी को टीम में शामिल किया गया। शार्दुल ठाकुर ने ठाकुर ने 16 ओवर में 89 रन देकर सिर्फ दो विकेट लिए थे और बल्ले से योगदान देने में विफल रहे थे।

दूसरे टेस्ट मैच से शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन के बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस बुरी तरह से टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि शार्दुल को बाहर करने का फैसला पुरी तरह से गलत है और टीम को इस फैसले का खमियाजा भुगतना पड़ेगा तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि साई सुदर्शन को बिना किसी कारण के टीम से बाहर करने का फैसला सही नहीं है और कुलदीप यादव को अभी इंतजार करना होगा।