IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर या फिर नितीश कुमार रेड्डी में से किसे शामिल करना सही फैसला होगा। हरभजन सिंह ने इन दोनों खिलाड़ियों में से इनका समर्थन किया और इसके पीछे की वजह को भी साफ किया।
20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले 18 सदस्यीय भारतीय टीम में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इसके लिए प्रतिस्पर्धा काफी तेज है। शार्दुल ठाकुर दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और 2025 के आईपीएल सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में प्रभावित किया था। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 298 रन बनाए जिसमें एक शतक और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 35 से ऊपर के चार स्कोर शामिल हैं।
शार्दुल को मिलना चाहिए मौका
पीटीआई से बात करते हुए हरभजन ने शार्दुल ठाकुर का समर्थन किया और भारत को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत पर जोर दिया जो गेंद से भी अहम योगदान दे सके और साथ ही बल्ले से भी टीम को गहराई प्रदान कर सके। हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सके। हमारी बल्लेबाजी क्रम नंबर 7 तक है और नंबर 8 पर आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो विकेट ले सके और बल्ले से योगदान दे सके, ना कि सिर्फ एक बल्लेबाज जो थोड़ी गेंदबाजी भी कर सके।
नितीश ने नहीं की है ज्यादा गेंदबाजी
भज्जी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर इस नंबर पर नितीश रेड्डी से ज्यादा बेहतर हैं। नितीश एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो निश्चित रूप से गेंदबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन हमने आईपीएल में उनकी गेंदबाजी को ज्यादा नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि वहां गौतम गंभीर हैं जो काफी शानदार कोच हैं और मुझे यकीन है कि वो प्लेइंग इलेवन को लेकर सही फैसला करेंगे।