IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने से ठीक पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ अपनी तैयारियों को भी परखेगी। भारत के पास एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का अच्छा मौका है और टीम इंडिया इसमें कामयाब भी हो सकती है तो वहीं उससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जो वनडे सीरीज खेलेगी वो भी रोहित शर्मा की टीम के लिए अहम होने वाला है।

मांजरेकर ने ऋषभ पंत को वनडे टीम में नहीं दी जगह

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है, लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस वनडे सीरीज के लिए अपनी पसंदीदा टीम साथ ही प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया। मांजरेकर ने अपनी टीम में ऋषभ पंत का चयन नहीं किया और उन्होंने केएल राहुल को पहले विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी जबकि संजू सैमसन को बैक-अप के रूप में चयनित किया। वहीं उन्होंने 5वें नंबर पर के लिए ध्रुव जुरैल को संभावित खिलाड़ी बताया।

संजू-सरफराज को बैकअप खिलाड़ी के रूप में किया शामिल

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि क्या हम ध्रुव जुरेल को नहीं चुन सकते? क्योंकि उसके पास टेस्ट मैच जैसा गेम है। शीर्ष क्रम के ढहने की स्थिति में हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो नंबर 5 पर पारी को संभाल सके। मैं सिर्फ विकल्प बनाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन राहुल पहली पसंद होंगे। मांजरेकर ने यह भी कहा कि मैं सैमसन पर पूरा भरोसा करता हूं। हां वह शुरुआत में रन नहीं बना रहा था और शायद वह निचले क्रम में फिट नहीं है, लेकिन अगर भारत को आखिरी 10 ओवरों के लिए एक बड़ा हिटर चाहिए और संजू इसके लिए परफेक्ट हैं।

मांजरेकर ने सरफराज खान को नंबर चार की भूमिका के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में चुना साथ ही वनडे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव को टीम में लाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वो वनडे के लिए एक आदर्श खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरी टीम में वो बैकअप होंगे। में नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को रखूंगा और सूर्यकुमार यादव से दूर रहना चाहूंगा और उन्हें सिर्फ टी20 में बल्लेबाज के रूप में देखता हूं। मुझे तिलक वर्मा जैसे किसी खिलाड़ी को नंबर 5 पर रखने में कोई आपत्ति नहीं है। मांजरेकर ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल का भी चयन किया साथ ही अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को भी टीम में रखा।

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए संजय मांजरेकर की भारतीय प्लेइंग XI

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

रिजर्व: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान।