IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ साई सुदर्शन को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। पहले टेस्ट में साई ने तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में तीसरे नंबर पर करुण नायर को आजमाया गया।
साई की पारी ने दिलाई पुजारा की याद
करुण ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में तीसरे नंबर पर निराश किया और इसके बाद एक बार फिर से चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर को बाहर करके टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन को फिर से शामिल किया। साई को चौथे टेस्ट में जो मौका मिला उसे भुनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और परिस्थिति के मुताबिक इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।
साई सुदर्शन ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 151 गेंदों पर 61 रन की जूझारू पारी खेली और चेतेश्वर पुजारा की याद ताजा करवा दिया। साई ने बिल्कुल पुजारा की तरह से ही अपनी इस पारी के दौरान अप्रोच दिखाया और अपना अर्धशतक 134 गेंदों पर चौके साथ पूरा किया। वहीं अपनी 61 रन की पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए और बेन स्टोक्स की गेंद पर ब्रायडन कार्स के हाथों लपके गए।
साई ने जिस तरह का इंटेंट मैनचेस्टर में पहली पारी में दिखाया उसके बाद ऐसा लग रहा है कि वो तीसरे नंबर को सील कर सकते हैं। हालांकि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन साई में ऐसी काबिलियत है कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी दम दिखा सकते हैं। वैसे साई की इस पारी के बाद करुण की अब वापसी होगी या नहीं इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं जिन्हें लगातार 3 मैचों में आजमाया गया, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे।