भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को विशाखात्तनं टेस्ट में मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने शानदार कैच लेकर सभी को हैरान जरूर कर दिए। रोहित ने 0.45 सेकंड में शानदार फुर्ती दिखाते हुए ओली पोप को आउट किया।

अश्विन ने पोप को किया आउट

ओली पोप ने हैदराबाद टेस्ट में 196 रन की पारी खेली थी इसी कारण टीम इंडिया के लिए उनका विकेट काफी अहम था। वह मैच के चौथे दिन काफी आक्रामक रवैये से बल्लेबाजी कर रहे थे। 28वां ओवर करने आए अश्विन और इस की दूसरी गेंद पर उन्होंने पोप को बाहर का रास्ता दिखाया।

रोहित शर्मा ने लपका शानदार कैच

अश्वि स्टंप्स के काफी करीब गेंद डाली थी लेकिन इसके बावजूद पोप ने कट करने की कोशिश की। गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और स्लिप पर खड़े रोहित के कंधे के ऊपर से जा रही थी। रोहित ने 0.45 सेकंड के समय में ही कैच को जज किया। वह अपने घुटने पर बैठे पर तेज रफ्तार से जाती हुई गेंद को उलटे हाथ से लपका। रोहित खुद इस कैच पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। कैच लेते ही तेज रफ्तार से दौड़े और इस विकेट का जश्न मनाया। ओली पोप के बाद धीरे-धीरे इंग्लैंड के बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे और मैच भारत के नाम रहा।

भारत ने 106 रन से जीता दूसरा टेस्ट

इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट को 28 रन से जीता था। जीत के लिए 399 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गयी। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट लिये। वहीं भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक भी जमाया था।