इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केवल दो ही रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में उन्होंने 55 रन बनाकर इसकी कसर पूरी की। इस पारी में फैंस को रोहित का विस्फोटक रूप भी देखने को मिला। रोहित ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कुटाई की जिसके बाद यह खिलाड़ी स्लेजिंग की राह पर आ गया।

रोहित ने एंडरसन की गेंद पर जमाया शानदार छक्का

चौथे दिन का खेल शुरू हुए तीन ही ओवर हुए थे। पारी के 11वें ओवर में जेम्स एंडरसन गेंदबाजी करने आए। तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सटीक टाइमिंग के साथ लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जमाया। इस छक्के को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस झूम उठे। वह कप्तान के छक्के का जश्न मनाने लगे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी इस शॉट से काफी प्रभावित हुए। उनके चेहरे के भाव बयां कर रहे थे कि रोहित का शॉट कितना शानदार था।

छक्का खाकर भड़के जेम्स एंडरसन

इस छक्के ने एंडरसन की हवा जरूर टाइट दी। रोहित के शॉट को देखकर एंडरसन भड़क गए थे। वह परेशान से दिखने लगे। एंडरसन ने अपने अंदर की भड़ास अगले ही ओवर में निकाल दी। वह 13वें ओवर करने आए और रोहित शर्मा से भिड़ गए।

एंडरसन ने रोहित शर्मा को किया स्लेज

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉट खेला तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि गेंद कहां है। यशस्वी जायसवाल रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे, रोहित ने उनपर भरोसा किया और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। रन पूरा करने के बाद जैसे ही गेंदबाजी एंड पर पहुंचे तो एंडरसन उनसे कुछ कहते हुए नजर आए।

रवि शास्त्री ने किया खुलासा

कमेंट्री कर रहे पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘जैसे ही रोहित दूसरे एंड पर पहुंचे तब जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को कुछ कहा। इतना तो पक्का है कि कुछ अच्छी बात नहीं थी। खिलाड़ी को जब भी मौका मिलता है वह विरोधी पर हावी होने की कोशिश करता है। चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज।’ रोहित शर्मा इसके बाद अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक जड़ा।