भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़े दिए। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शतक जमाए। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की हर रणनीति को फेल करते हुए शानदार साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। शतकीय पारियों के साथ शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
शुभमन गिल ने खत्म किया 8 साल का इंतजार
शुभमन गिल ने इस सीरीज में चार बार 50+ स्कोर बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। घरेलू सीरीज में 8 साल बाद ऐसा हुआ है जब तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ने चार बार 50+ का स्कोर बनाया। गिल अब तक सीरीज में 443 रन बना चुके हैं। सात साल बाद ऐसा हुआ है जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने भी किया कमाल
गिल के साथ शानदार साझेदारी करते हुए शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा भी रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में पीछे नहीं है। धर्मशाला टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने राजकोट में भी शतक जमाया था। पांच साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय कप्तान ने घरेलू टेस्ट सीरीज में एक से ज्यादा शतक जमाए। इससे पहले साल 2017 में यह कारनामा विराट कोहली ने किया था। बतौर कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में तीन शतक जमाए थे।
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के नाबाद शतकों की मदद से भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक एक विकेट पर 264 रन बना लिये थे। भारतीय टीम ने 135 रन से आगे खेलते हुए पहले सेशन के बाद 46 रन की बढत हासिल कर ली थी। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन पर आउट हो गई थी। रोहित शर्मा लंच के बाद पहली ही गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें 103 रन के निजी स्कोर पर ऑलआउट किया।