भारत और इंग्लैेंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत को जीत के लिए अब 152 रन बनाने हैं तो वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत है। भारत अगर खेल के चौथे दिन 152 रन बना लेता है तो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाकर अपराजेय बढ़त हासिल कर लेगा साथ ही साथ सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। अब इस मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित ने सरफराज खान को कहा, भाई हीरो नहीं बनने का

चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान सरफराज खान फील्डिंग के लिए प्वाइंट पर आ गए। वह बल्लेबाज के काफी करीब आकर फील्डिंग करना चाह रहे थे और इस दौरान उन्होंने सिर में हैलमेट नहीं पहनी थी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान से कहा कि ए भाई हीरो नहीं बनने का इधर। हालांकि रोहित की आवाज वीडियो में साफ नहीं सुनाई दे रही है, लेकिन इस मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने हंसते हुए कहा कि रोहित शर्मा कह रहे हैं कि ऐ भाई हीरो नहीं बनने का। इसके बाद सरफराज खान ने हैलमेट लगा लिया और फिर फील्डिंग की।

आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबा्जी की थी और फिर पहली पारी में इस टीम ने 353 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए और भारत 46 रन पीछे रह गया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत टीम इंडिया ने खराब कर दी और अश्विन के 5 विकेट साथ ही कुलदीप यादव के 4 विकेट के दम पर मेहमान टीम 145 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली और टीम इंडिया के स्पिनर ने ही इंग्लैंड के सभी 10 विकेट चटकाए। वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे और रोहित शर्मा 24 जबकि यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे।