इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अग्रेसिव बल्लेबाजी के साथ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। रोहित ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 27 गेंद में 2 चौके की मदद से 24 रन बना डाले। रोहित ने इस दौरान 20 रन पूरे करते ही रांची टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। दरअसल, रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए।
हिटमैन ने मुरली विजय को पछाड़ा
रोहित शर्मा ने 58वें टेस्ट मैच की 100वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की। इस दौरान उन्होंने मुरली विजय (3982) को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट में करीब 45 का औसत रखने वाले रोहित ने 4004 टेस्ट रन पूरे कर लिए। टेस्ट करियर में रोहित के नाम 11 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं। भारतीय कप्तान अब पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (4154) से करीब 150 रन पीछे हैं। रोहित के पास इसी सीरीज में इस आंकड़े को पार करने का मौका है।
रोहित से आगे अभी कौन-कौन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में रोहित शर्मा से आगे अभी कई दिग्गज हैं। गौतम गंभीर (4154), मोहिंदर अमरनाथ (4378), एमएस धोनी (4876), अजिंक्य रहाणे (5077), कपिल देव (5248), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) यह कुछ नाम हैं जिन्हें रोहित शर्मा आने वाले कुछ समय में पीछे छोड़ सकते हैं।
रांची टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में
बता दें कि सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। दूसरी पारी में इंग्लैंड को 145 पर ऑलआउट करने के बाद भारत को 192 का लक्ष्य मिला है। रोहित और यशस्वी ने दूसरी पारी में जैसी शुरुआत दिलाई है उसे देखते हुए यह लक्ष्य भारतीय टीम के लिए ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा। हालांकि पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना वाकई मुश्किल होगा। भारत को अब जीत के लिए 152 रन की जरूरत है और 10 विकेट उसके हाथ में है।
