IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में इंजर्ड हो गए थे और उन्हें खेल के बीच से ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली। अब ऋषभ पंत की इंजरी कैसी है और क्या वो लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई ने पूरी जानकारी दे दी है। बीसीसीआई ने बताया कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

पंत को नहीं हुआ है कोई फ्रैक्चर

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारत को बड़ा झटका लगा जब ऋषभ पंत को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। बीसीसीआई ने उनकी चोट पर एक्स पर लिखा कि ऋषभ पंत के दाहिने इनडेक्स फिंगर का नाखून टूट गया है जिसमें दर्द है, लेकिन उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है और ना ही उनकी अंगूली टूटी है। ड्रेसिंग रूम में ही उनका इलाज किया जा रहा है। इस अपडेट से पता चल रहा है कि उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई है और ऐसा संभव है कि वो इस टेस्ट मैच में खेलेंगे।

आपको बता दें कि पंत के हाथ में पहली पारी के पहले दिन 34वें ओवर के दौरान चोट लगी थी और ये ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे। बुमराह ने इस ओवर की पहली गेंद ओली पोप को फेंकी जो लेग साइड में एक फुल-लेंथ बॉल थी। इस गेंद को ओली पोप ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए।

गेंद विकेट के पीछे पंत की तरफ गई और उसे पकड़ने के लिए उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन उनका हाथ पूरी तरह गेंद तक नहीं पहुंच पाया और वो उनकी अंगूली से टकराकर पीछे चली गई और इंग्लैंड को 2 बाई रन भी मिल गया। चोट के बाद पंत का इलाज किया गया और उन्होंने जैसे-तैसे उस ओवर में कीपिंग की, लेकिन बाद वो मैदान से बाहर चले गए।