India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। टीम इंडिया को सबसे ज्यादा प्रभावित खिलाड़ियों की इंजरी ने किया है और इसका असर साफ तौर पर मैच में भी देखने को मिल रहा है। इसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं जो चौथे टेस्ट मैच पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान दाएं पैर में चोट खा बैठे थे।

ऋषभ पंत भारतीय बैटिंग लाइनअप की जान हैं साथ ही वो जिस तरह की लय में इंग्लैंड में दिखे उससे विरोधी गेंदबाजों की जान सूख रही थी, लेकिन इन सब पर उनके इंडर्ज होने के बाद लगाम लग गया। पंत के चोटिल होने का फर्क चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी बैटिंग के दौरान दिखा था जब वो 37 के स्कोर पर मैदान से बाहर चले गए थे।

पंत के मैदान पर उतरने की है संभावना

पंत ने पहली पारी में गजब का जज्बा दिखाया था और घायल होने के बाद भी उन्होंने मैदान पर उतरने का फैसला किया था और 54 रन की पारी खेली थी, लेकिन क्या वो दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे जब टीम इंडिया पूरी तरह से मुश्किल में नजर आ रही है। वैसे पंत को अभी इस टेस्ट मैच से बाहर नहीं किया गया है और इस बात की संभावना है कि वो जरूरत पड़ने पर दूसरी पारी में भी खेल सकते हैं।

पहली पारी में पंत की इंजरी के बाद बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा था कि वो जरूरत पड़ने पर बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसा ही हुआ और वो बैटिंग के लिए आए थे क्योंकि पहली पारी में भी टीम के हालात कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे और अब टीम जब पूरी तरह से बैकफुट पर है तो पंत अपनी टीम को इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए मैदान पर आ सकते हैं। वैसे पहली पारी में मैदान पर उतरना पूरी तरह से पंत का फैसला था।