India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम ने विकेटकीपर के रूप में बदलाव किया जब ऋषभ पंत की अंगुली में चोट लग गई। बीसीसीआई ने बताया कि पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर ध्रुव जुरेल को मैदान पर उतारा गया।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ध्रुव जुरेल की तारीफ की जब उन्होंने ओली पोप का कैच विकेट के पीछे लपका था। इस दौरान कार्तिक ने ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के बीच तुलना भी की। कार्तिक ने जुरेल की तकनीकी पहलु के बारे में बात की और इसकी तुलना पंत की तकनीक के साथ की।
कार्तिक ने बताया कि जिस गेंद पर जुरेल ने ओली पोप का कैच पकड़ा था उस तरह की गेंद पर पंत का मूवमेंट काफी तेज रहता है जिसकी वजह से वो गेंद को मिस कर जाते हैं, लेकिन वहीं जुरेल की मूवमेंट इस तरह की गेंद पर ज्यादा नियंत्रित और संतुलित रहती है और इसकी वजह से ही वो पोप का कैच पकड़ पाने में सफल रहे। दिनेश कार्तिक ने बताया कि दाहिने पैर की पोजिशन ये निर्धारित करती है कि ग्लब्ज से बॉल पकड़ने के लिए आपके सिर की स्थिति कितनी अच्छी है। उन्होंने आगे कहा कि ध्रुव जुरेल कीपिंग पैड के काफी पास और नीचे रहते हैं और पंत की तुलना में उनकी ऊंचाई भी ज्यादा है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन
आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी 104 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने भी 51 रन की तेज पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज ब्रायडन कार्स 56 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं कप्तान बेन स्टोक्स और ओली पोप ने 44-44रन की पारी खेली। पहली पारी में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी को 2-2 विकेट मिले तो वहीं रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली।