IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में लॉर्ड्स में भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने भी इस मैच में भारत के लिए अहम पारी खेली, लेकिन शतक तक नहीं पहुंच पाए। राहल एक मैच में शतक पूरा होने के ठीक बाद आउट हो गए जबकि पंत ने 74 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया।
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब ऋषभ पंत सेवेनटीज के फेर में फंसे तो वहीं केएल राहुल ने अपनी इस पारी के दम पर वीरेंद्र सहवाग, सईद अनवर, तमीम इकबाल जैसे बल्लेबाजों का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ने में सफलता हासिल की। राहुल ने इस मैच की पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट का 10वां शतक था जिसमें 9 शतक उन्होंने विदेशी धरती पर लगाए हैं।
पंत पहली बार टेस्ट में सेवेनटीज पर हुए आउट
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत 74 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वो पहली बार सेवेनटीज (70S) पर आउट हुए। पंत टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टीज पर 3 बार आउट हुए हैं जबकि सिक्सटीज के स्कोर पर वो 4 बार आउट हो चुके हैं। कमाल की बात ये है कि एटीज के स्कोर पर वो टेस्ट में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं जबकि सबसे ज्यादा 7 बार वो नाइनटीज के स्कोर पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।
राहुल ने तोड़ा सहवाग, सईद अनवर, तमीम इकबाल का रिकॉर्ड
केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 100 रन बनाए और आउट हो गए। इस पारी के साथ ही केएल राहुल SENA देशों में एशियाई ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले वीरेंद्र सहवाग, सईद अनवर और तमीम इकबाल से आगे निकल गए। टेस्ट क्रिकेट में ये केएल राहुल का 19वीं बार 50 प्लस स्कोर रहा तो वहीं SENA देशों में बतौर एशियाई ओपनर ये उनका 11वां 50 प्लस स्कोर रहा।
SENA देशों में एशियाई ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने वहां दूसरे नंबर पर हैं जबकि 11वीं बार 50 प्लस की पारी के साथ केएल राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए। सहवाग, अनवर और इकलाब ने ओपनर के रूप में SENA देशों में 10-10 बार 50 प्लस की पारी खेली थी।
SENA के देशों में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले एशियाई ओपनर्स
19 – सुनील गावस्कर
12 – दिमुथ करुणारत्ने
11 – केएल राहुल
10- वीरेंद्र सहवाग
10 – सईद अनवर
10 – तमीम इकबाल