इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच के दौरान भारतीय खेमे के चार खिलाड़ी लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे। अभ्यास मैच 23 जून 2022 की दोपहर 3:30 बजे से लीसेस्टरशायर के घरेलू मैदान ग्रेस रोड पर खेला जाना है। पिछले एक सप्ताह से भारतीय टीम इसी मैदान पर नेट प्रैक्टिस की है। लीसेस्टरशायर के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों में बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा हैं।
क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (Leicestershire County Cricket Club), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सभी ने मेहमान टीम के चारों खिलाड़ियों को लीसेस्टरशायर का हिस्सा बनने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है, ताकि भारतीय टीम के सभी सदस्यों को अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिल सके।’
बयान में यह भी कहा गया है, ‘मैच में लीसेस्टरशायर 13 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी, ताकि आगे लचीलापन बना रहे और बॉलिंग वर्कलोड को मैनेज करने में मदद मिल सके।’ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाना है। यह टेस्ट मैच पिछले साल खेला जाना था, लेकिन उस समय भारतीय खेमे के भीतर कोविड-19 के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
पिछले साल सीरीज स्थगित होने के बाद से भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों टीमों के लिए काफी कुछ बदल गया है। विराट कोहली ने इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट टीम की कमान छोड़ दी थी। उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली। वहीं, जो रूट से इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छीन ली गई। उनकी जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में पदभार संभाला है।
दोनों टीम के कोच भी बदल गए हैं। पिछले साल रवि शास्त्री ने पद छोड़ दिया और राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने। वहीं, पिछले महीने क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त किए जाने के बाद ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड के टेस्ट कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।
लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
अभ्यास मैच के लिए लीसेस्टरशायर की टीम: सैमुअल इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैमुअल बेट्स (विकेटकीपर), नाथन बाउले, विल डेविस, जॉय एविसन, लुईस किम्बर, एबिडीन सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।