IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल होने के बाद भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहली पारी में दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए अहम पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो रन आउट हो गए। पंत ने पहली पारी में बनाए अपनी 74 रन के दम पर WTC में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए।

अब उनके पास WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचने का मौका है। यानी पंत पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं।

रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने के करीब ऋषभ पंत

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने अंगुली की चोट से जूझते हुए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली और WTC में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट मेंवो दूसरे नंबर पर हैं। ऋषभ पंत ने WTC में अब तक 37 मैचों की 65 पारियों में 6 शतक के साथ 2668 रन बनाए हैं। अब उनके पास रोहित शर्मा से आगे निकलने का शानदार मौका है जो WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं।

ऋषभ पंत अगर लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 49 रन बना लेते हैं तो वो WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने भारत के लिए WTC में 40 मैचों की 69 पारियों में 2716 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने इस दौरान 9 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा था जबकि उनका औसत इन मैचों में 41.45 का रहा था। पंत के पास अब रोहित से आगे निकलने का बेहतरीन मौका है।

WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

रोहित शर्मा- 2716 रन

ऋषभ पंत- 2668 रन

विराट कोहली- 2617 रन

शुभमन गिल- 2494 रन

रविंद्र जडेजा- 2151 रन