India vs England 4th T20I: भारत को राजकोट में यानी 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में हार मिली थी और अब टीम इंडिया अपनी इस हार को भूलकर पुणे में जीत दर्ज करना चाहेगी। पुणे में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई कि निचले क्रम के तूफानी बल्लेबाजी रिंकू सिंह पूरी तरह से फिट हैं।
रिंकू सिंह हैं पूरी तरह से फिट
रिंकू सिंह के बारे में टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेनडेस्काटे ने बताया कि वो पूरी तरह से फिट हैं और चौथे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। रिंकू सिंह इस सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले चोटिल हो गए थे और इसकी वजह से दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था, लेकिन ध्रुव फिनिशर की भूमिका निभाने में फेल रहे थे। अब रिंकू सिंह के प्लेइंग इलेवन में आने से ध्रुव को बाहर होना पड़ेगा।
चौथे मैच में 3 बदलाव संभव
पुणे में होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए जा सकते हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन से रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की छुट्टी हो सकती है। इन तीनों की जगह टीम में अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे या रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। रवि बिश्नोई ने अब तक खेले तीनों मुकाबलों में भारत को निराश किया है और उनकी गेंदबाजी साधारण दिखी है।
पिछले मैच में अर्शदीप को आराम दिया गया था और शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन शमी की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही थी और वो विकेट निकालने में सफल नहीं हो पाए थे। हालांकि शमी टीम में बने रह सकते हैं, लेकिन अर्शदीप के आने से भारतीय तेज गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभा सकते हैं। चौथे मैच में टीम में दो स्पिनर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं।
चौथे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।