IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत की बैटिंग के दौरान माहौल एक बार फिर से गरमा गया जब रविंद्र जडेजा ने रन लेने के दौरान बॉलिंग कर रहे ब्रायडन कार्स को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी भी हुई, लेकिन मामले को इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच-बचाव करते हुए शांत कर दिया।

जडेजा ने कार्स को मारी जोरदार टक्कर

तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की तरफ से 35वां ओवर तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स फेंक रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने शॉट लगायाऔर पहला रन लेने के लिए दौड़े। पहला रन लेने के दौरान कार्स जडेजा के रास्ते में आ गए और उन्होंने कार्स के टक्कर मारते हुए पहला रन पूरा किया और फिर दूसरा रन भी ले लिया। जडेजा के टक्कर मारने से कार्स नाराज नजर आए और उन्हें कुछ कहने लगे। इसके बाद जडेजा ने भी कुछ जबाव दिया और दोनों खिलाड़ी बहस करते हुए एक-दूसरे के नजदीक आ गए।

इससे पहले की मामला गंभीर होता बेन स्टोक्स कार्स और जडेजा के बीच में आ गए और कार्स को रोका साथ ही जडेजा को भी अपने हाथ से वहां से हटाने की कोशिश की और मामला शांत हो गया। वैसे लार्ड्स टेस्ट मैच के दौरान इस तरह का ये पहला वाकया नहीं था। इससे पहले भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली के साथ तब बहस की थी जब उन्होंने खेल के तीसरे दिन समय को बर्बाद करने की कोशिश की थी। इस घटना को लेकर काफी काफी चर्चा भी हुई थी।