IND vs ENG 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के लिए अहम पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से 11 रन से चूक गए। इसके अलावा उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए पहली पारी में 203 रन की साझेदारी 279 गेंदों पर की और स्कोर को मजबूती प्रदान किया। जडेजा ने अपनी इस पारी के दम पर कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
रविंद्र जडेजा ने खेली 89 रन की पारी
रविंद्र जडेजा को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने बतौर ऑलराउंडर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 137 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली। वो शतक के करीब आकर उससे चूक गए। अगर जडेजा शतक लगा देते तो वो बर्मिंघम में टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
जडेजा ने की कपिल देव की बराबरी
रविंद्र जडेजा ने 89 रन की पारी खेली और वो SENA में (7 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। SENA में कपिल देव ने 8 बार 50 प्लस की पारी 50 इनिंग में खेली थी, लेकिन जडेजा ने 37 पारियों में 8 बार ऐसा किया। वहीं SENA में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में (7 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए) एमएस धोनी पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 52 पारियों में 12 बार ऐसा किया था।
SENA में टेस्ट में 7 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले भारतीय बैटर
10 – एमएस धोनी (52 पारी)
8 – कपिल देव (50 पारी)
8 – रविंद्र जडेजा (37 पारी)
SENA देशों में भारत के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
222 रन – अजहरुद्दीन/सचिन बनाम जिम्बाब्वे, केपटाउन, 1997
222 रन – आर पंत/आर जडेजा बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2022
204 रन – एल राहुल/आर पंत बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2018
203 रन – एस गिल/आर जडेजा बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025